Earn Money From News Portals

वेब न्यूज पोर्टल आय का स्त्रोत
भारत में न्यूज वेब साइट ही पत्रकारिता का भविष्य

पत्रकारिता की वर्तमान स्थिति को देखते हुए भविष्य में पत्रकारिता में बेहतर उत्थान की कल्पना बिना वेब मीडिया या कहे इंटरनेट के अधूरी-सी लगती है | भारत में इंटरनेट का विस्तार बहुत ही तेज गति से हो रहा है | एसोचेम के सर्वे की मानें तो वर्ष २०२० तक भारत में इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या बड़ कर 730 मिलियन के आस-पास हो जाएगी | मतलब लगभग 70 फीसदी आबादी इंटरनेट से जुड़ चुकी होगी | तमाम चुनौतियों के बावजूद आज इंटरनेट रोजमर्रा के जीवन में बहुतायत में शामिल हो चुका है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांशी ‘डिजिटल भारत’ योजना के चलते भारत के प्रत्येक नागरिक तक इंटरनेट संबंधित मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है | इसी के मद्देनजर हम भारत में पत्रकारिता के भविष्य की और नज़र दौड़ाएँ तो हमे इंटरनेट पत्रकारिता का स्वर्णिम भविष्य नज़र आने लगेगा|

समय के साथ कदमताल करने के लिए सबसे पहले समय को पहचानना आवश्यक है | हममे से कई एसे पत्रकार साथी भी है, जिनसे वेब पोर्टल और डिजिटल पत्रकारिता की बात भी करने पर उनका वही दकियानूसी ख्याल सामने आता है , जैसे क़ि ‘कौन पड़ता है इंटरनेट पर छपी खबर?’ , ‘क्या प्रामाणिकता इन खबरों की ?’ , ‘जो अख़बार में लिखा है वही न्यायालय में मान्य होता है’ और भी ना जाने तमाम तरह की बातें| सरल शब्दों कहें तो जब टीवी पर न्यूज चैनल का प्रभुत्व बड़ा था तब भी ढर्रे पर चलने वालें लोगों की एसी ही धारणा थी |

तब भी यही कहा जाता था, किंतु आज लोगो अख़बार से ज़्यादा टीवी और सोशल मीडिया पर भरोसा जताने लगे है | वेब पर छपी खबरों के पंख लगे होते है, यानी क़ि उसका दायरा असीमित होता है, उस पर छपी खबरें भी क़ानूनन साक्ष्य का काम करती है क्योंकि भारत में ‘आई टी एक्ट’ लागू है |

समय के साथ-साथ को स्वीकारना और उस दिशा में अपने प्रयास करना ही सफलता की निशानी है | आज लगभग सभी बड़े अख़बार और न्यूज चैनल अपनी न्यूज वेबसाइट का संचालन कर रहे है, यहाँ तक क़ि जितना कंटेंट वो अख़बार या चैनल में नहीं परोसते उससे ज़्यादा कंटेंट वेब पर उपलब्ध करवा रहे है | वेब पत्रकारिता का कार्यक्षेत्र बहुत विस्तृत और संवेदनशील भी है |

भारत में इस समय वेब पोर्टल की बहुत ज़्यादा माँग है | खबरों की पुष्टता के साथ सबसे तेज जनमानस के बीच पहुँचने में वेब मीडिया सर्वोपरि है | और खबरों की तत्परता के मामलें में वेब पत्रकारिता का महत्व ज़्यादा है | इसी बीच न्यूज पोर्टल से आय के मसले पर भी कई तरीके सामने आते है, जैसी क़ि प्रिंट और इलेक्ट्रानिक पत्रकारिता में खर्च की अधिकता होने के कारण भी कई संस्थान दम तोड़ रहे है, किंतु वेब मीडिया इन सब बड़े खर्च से परे है |

कम खर्च में अधिक आय

वेब पोर्टल की प्राथमिक लागत मूल्य डोमेन , होस्टिंग और डेवलपमेंट को मिला लिया जाए तो 6000 रुपयों से २५ हज़ार रुपयों के बीच आती है, सालाना खर्च 3000 रुपये से 6000 रुपयों तक आता है| इसी में गूगल द्वारा प्राप्त एड सेंस आदि की कमाई जोड़ी जाए तो इस खर्च की तुलना में कही अधिक है |

इसी लिए वेब पत्रकारिता को भारत में पत्रकारिता के स्वर्णिम भविष्य के रूप में भी देखा जा रहा है | आय के साथ साथ प्रचलन और तत्परता जैसे वांछनीय गुणों के रहते वेब पत्रकारिता भविष्य के गर्भ में उन्नति का पुष्ट दस्तावेज़ साबित होगी|

उपरोक्त तरीकों के अलावा अन्य तरीकों के बारे में विस्तृत से जानने के लिए www.enewsportals.com के कांटेक्ट में जा कर फार्म भरिए | उक्त सन्दर्भ में कोई भी प्रश्न हो तो आप इसी वेबसाइट के कांटेक्ट मेन्यू में जा कर प्रश्न पूछ सकते है | हमारी टीम आपके सवालों का जल्दी ही जवाब देगी | यदि आप न्यूज पोर्टल बनवाना चाहते है तो आज ही संपर्क करें टीम E News Portals से संपर्क सूत्र: 09406653005 | मेल : info@enewsportals.com,  enewsportals.com@gmail.com

लेखक के बारे में:

asjain arpan jain, avichalमैं अर्पण जैनअविचल’, विगत १२ सालों से लगातार साफ्टवेयर व्यापार के साथसाथ पत्रकारिता में सक्रिय हूँ| हमारी मातृ संस्थान ‘SANS Technologies’ है, जिसका मुख्य काम वेबसाइट, न्यूज पोर्टल बनाना, मोबाइल एप, डिजिटल ब्रान्डिंग आदि करना हैं| इसके अतिरिक्त वेब पत्रकारिता में चहेता नामखबर हलचल न्यूजका संचालन करते हुए पत्रकारों के लिए भारत की पहली सोशल नेटवर्किंग साइट ‘indianreporters.com’ का संचालन भी हमारे द्वारा ही किया जा रहा है | पत्रकारिता और लेखन से जुड़ा होने के कारण देश के कई अख़बार एवं पत्रिकाएं मेरे लेखों को नियमित छापती रहती है | नियमित लेखन और पत्रकारों के हितार्थ कर्म करना मेरा पसंदीदा काम है |

Be a #Mediapreneur with the help of Enewsportals.com and SANS. This is basically a traditional business having handsome earning and stable future. If you are media person then it’s great opportunity to switch yourself with technology change and start your own news portal. Its power booster for your life.

news portal se paise kamaye, news portal hi bharat ki patrakarita ka bhavishya hai. news web sites sabse tez khabare prakashit aur prasarit karne ke liye sabse upyukt madhyam hai. aaj hi apna news portal banwaiye aur usse behtar aay prapt kijiye. ham batate hai news portal se paise kamane ke tarike

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *