enewsportals

मध्यप्रदेश में न्यूज पोर्टल संचालकों की मिल रही अधिमान्यता

मध्यप्रदेश में कार्यरत श्रमज़ीवी पत्रकारों के लिए मध्यप्रदेश शासन के अधीन जनसंपर्क विभाग द्वारा अधिमान्यता जारी की जाती है, जिसके सन्दर्भ में नवीन संशोधन में न्यू मीडिया को भी स्थान दिया गया है | न्यू मीडिया में न्यूज पोर्टल, इंटरनेट टीवी आदि सम्मिलित है |

क्या करना होगा वेब पोर्टल संचालकों को

१. प्रत्येक न्यूज वेबसाइट / आनलाइन मेगज़ीन/ पोर्टल से एक पत्रकार को ही अधिमान्यता दी जाएगी, जो कम से कम एक वर्ष से समाचार/समाचार आधारित आलेख / समाचार चित्र टेलीकास्ट/वेबकास्ट कर रहे हो, परंतु उन पत्रकार को कम से कम ३ वर्षों का अनुभव होना आवश्यक है |

२. जिन न्यूज वेबसाइट / आनलाइन मेगज़ीन/ पोर्टल से एक पत्रकार को ही अधिमान्यता दी जाएगी, उन्हे अधिमान्यता के आवेदन के साथ-साथ अपनी नियमितता के संबंध में संतोषजनक अभिलेख संलग्न करने होंगे और प्रतिमाह कम से कम 30 हज़ार हिट्स होने का प्रमाण पत्र भी संलग्न करना होगा |

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जारी अधिमान्यता संबंधित नियम व शर्ते आप इस लिंक पर क्लिक करके भी जान सकते है -http://mpinfo.org/MPinfoStatic/Hindi/dpr/rule_accredition.pdf

कैसे करें आवेदन?

जो न्यूज पोर्टल संचालक मध्यप्रदेश के मूल निवासी है और वे अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों की सूची में शामिल होना चाहते है उन्हे जनसंपर्क विभाग की वेबसाइट पर जा कर अधिमान्यता मेन्यू पर क्लिक कर के  रेजिस्ट्रेशन फॉर फ्रेश/रिन्यूयल पर क्लिक करके आनलाइन आवेदन करना होगा |

किन डॉक्युमेंट की आवश्यकता होगी ?

१. वर्तमान का पासपोर्ट साइज का रंगीन छायाचित्र

२. हस्ताक्षर की स्केन कापी

३. नियुक्ति प्रमाणपत्र

४. अनुभव प्रमाणपत्र

५. वर्तमान वेतन पावती

६. शैक्षणिक योग्यता संबंधित प्रमाणपत्र ( हाई स्कूल्, हायर सेकेंड्री , स्नातक, स्नातकोत्तर आदि की छायाप्रतिया)

७. गत एक वर्ष का टीआरपी/ हिट सर्टिफिकेट

नवीन आवेदन हेतु :

८. संपादक द्वारा अधिमान्यता हेतु अनुशंसा पत्र की स्केन प्रति

इस लिंक पर क्लिक करके भी सीधे आवेदन किया जा सकता है -http://adhimanyata.mpinfo.org/modules/login/dpr_index.aspx

आप भी शामिल हो सकते है भविष्य के धन कुबेर बनने की सूची में, क्योंकि न्यूज पोर्टल, इंटरनेट टीवी, वेब न्यूज चैनल अब भविष्य के बेहतरीन करियर विकल्प है |

बेहतर न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए आज ही संपर्क करें,  उक्त सन्दर्भ में कोई भी प्रश्न हो तो आप इसी वेबसाइट के कांटेक्ट मेन्यू में जा कर प्रश्न पूछ सकते है| हमारी टीमआपके सवालों का जल्दी ही जवाब देगी |

यदि आप न्यूज पोर्टल बनवाना चाहते है तो आज ही संपर्क करें टीम E News Portals से

संपर्क सूत्र :  09406653005

 मेल : info@enewsportals.com,  enewsportals.com@gmail.com 

Arpan Jain avichal

मैं अर्पण जैन ‘अविचल’, विगत १२ सालों से लगातार साफ्टवेयर व्यापार के साथ–साथ पत्रकारिता में सक्रिय हूँ| हमारी मातृ संस्थान ‘SANS Technologies’ है, जिसका मुख्य काम वेबसाइट, न्यूज पोर्टल बनाना, मोबाइल एप, डिजिटल ब्रान्डिंग आदि करना हैं| इसके अतिरिक्त वेब पत्रकारिता में चहेता नाम ‘खबर हलचल न्यूज’ का संचालन करते हुए पत्रकारों के लिए भारत की पहली सोशल नेटवर्किंग साइट ‘indianreporters.com’ का संचालन भी हमारे द्वारा ही किया जा रहा है | पत्रकारिता और लेखन से जुड़ा होने के कारण देश के कई अख़बार एवं पत्रिकाएं मेरे लेखों को नियमित छापती रहती है | नियमित लेखन और पत्रकारों के हितार्थ कर्म करना मेरा पसंदीदा काम है |

5 thoughts on “न्यूज पोर्टल को मिलेगी सरकारी की अधिमान्यता

  1. Mai Uttar pradesh Allahabad ka niwasi hun. Mai bi apna ek news website banwana chahta hun. Iske lita liye ham kaise aavedan karen. Kya kare plz clarify.
    Dhanyawad

  2. हम अपना मासिक समाचार पत्र निकाल रहे है जिसके 2 एडिशन निकल चुके है हम अरमान टुडे नाम से पोर्टल बना सकते है क्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *