*5000/- से 50000/- तक प्रति माह कैसे कमाएँ*

भारत में वर्तमान समय में इंटरनेट का विस्तार बड़ी तेजी से हो रहा है , और इसी विकास के जरिए आमदनी का विकल्प या स्थाई स्त्रोत इंटरनेट को बनाया जा सकता है |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजीटल भारत के सपनों के कारण देश में इंटरनेट का विस्तार द्रुतगति से हो रहा है | जनमानस की आदत में स्मार्टफोन लाईफस्टाईल बस रही है, इसी कारण मीडिया भी डिजीटल स्वरुप में तेजी से फल-फूल रहा है |
मीडिया की यहीं प्रगति उसके वैश्विक होने का प्रमाण तो है ही साथ में पत्रकारिता के विस्तार में बेहतरीन आमदनी का विकल्प भी है |
भारत में पत्रकारों की आर्थिक स्थिति के विश्लेषण में कई चौकानें वाले तथ्य सामने आएं है जैसे कि-
1. 60% से अधिक पत्रकार मध्यम वर्ग में भी नहीं आते है|

2. आर्थिक स्थिति कमजोर होने से पीत पत्रकारिता की ओर कदम बढ़ रहे है |

3. आय के अन्य विकल्प नहीं होनें से परिवार की स्थिति भी कमजोरतम हो जाती है |

4. समाचार संस्थानों में वेतन भी कम और नियमीत न हो पाने के कारण आर्थिक विषमताएँ पत्रकारिता में व्यापत है |

5. 85% पत्रकार कार्य की समय सीमा नहीं होने से, कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण भी अवसाद ग्रस्त हो रहे है |

आखिर क्यों पत्रकार स्वयं को समय के साथ अपग्रेड नहीं कर पा रहें है ?
अपग्रेड करना ही समय की आवश्यकता है |
वर्तमान युग में मीडिया का डिजीटल स्वरुप पाठकों को भी सुविधाजनक है |
खबरों को तुरन्त पाठकों तक
विश्वसनियता के साथ पहुँचाना ही वास्तविक कार्य है |
अब हम बात करते है आय के स्त्रोत कि, क़्योंकि ‘बीना अर्थ के सब व्यर्थ है’
भारत में आज के दौर में ही 24 घंटे चलने वाले सैकड़ों न्यूज चैनल या आज की खबर कल प्रकाशित करने वाले दैनिक अखबार का विकल्प डिजीटल मीडिया होता जा रहा है |
एसोचैम की रिपोर्ट के अनुसार सन् 2018 तक भारत में इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या लगभग 750 मिलीयन हो जाएगी |
मतलब लगभग 65 फिसदी आबादी इंटरनेट से जुड़ चुकी होगी | ऐसे दौर में डिजीटल मीडिया या कहें वेब पत्रकारिता बेहतरीन और उज्जवल भविष़्य के साथ-साथ उत्कृष्ट आय का स्त्रोत है |
*डिजीटल मीडिया में आय के स्त्रोत*

*1. ब्लाग*
निशुल्क Blogspot पर मिलनें वाला नाम, जहाँ आप अपना कंटेटं प्रकाशित करके प्रसिद्ध पा सकते है साथ ही गूगल एडसेंस से आय भी प्राप्त भी कर सकते है | किन्तु इससे प्राप्त आय बहुत कम होती है |

*2. सोशल मीडिया*
सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक,व्हाटसअप आदी पर भी समाचार सेवाएँ उपलब्ध करवा कर आमदनी की जा सकती है |

*3. वेब न्यूज पोर्टल*
वेबपोर्टल हेतु एक उपलब्ध नाम चुन कर उसका वेब पोर्टल बनवा कर असीमित आय का स्त्रोत तैयार किया जा सकता है |
पोर्टल पर शासकिय एड,निजी एड, Affiliate marketing, कंटेंट सेल, प्रमोशन आदि विकल्पों से 5000/- से लाखों रुपये मासिक कमाएं जा सकते है|
वेब पोर्टल एक बेहतरीन विकल्प है | बतौर सम्पादक आप प्रसिद्धि भी प्राप्त कर सकते है |
साथ ही विश्व भर में अपने संवाददाताओं की टीम तैयार कर सकते है |
विडीयों बुलेटिन के माध्यम से भी खबरें प्रकाशित कर सकते है |

*4. यू-ट्यूब चैनल*
यू-ट्यूब चैनल के माध्यम से भी विडीयों प्रसारित करके आय प्राप्त की जा सकती है |

*5. मोबाईल एप्प*
एंड्रोइड या अन्य आपरेटिंग सिस्टम पर मोबाईल एप बनवा कर उसपर भी एड लिए जा सकते है |

उपरोक्त विकल्पों के अलावा और भी कई मार्ग है डिजीटल दुनिया में प्रवेश के जिनसे आय प्राप्त की जा सकती है , परन्तु इन सब में वेब पोर्टल बेहतर है |

आईये जानते है कैसे न्यूज पोर्टल से पैसे कमा सकते है-
*1.एडसेंस*
*2.एफीलेट मार्केटिंग*
*3. कंटेंट सेलिंग*
*4. निजी एड*
*5. शासकिय एड*
आदि…

🗞 *न्यूज़ पोर्टल बनवाने के लाभ*🗞

✍🏻 आपका खबरों की दुनिया में दखल होगा
✍🏻 सामाजिक सुधारों के मुद्दों को मीडिया के माध्यम से प्रसारित कर पाएंगें
✍🏻 बतौर सम्पादक आपकी पहचान में अभिवृद्धि होेगी
✍🏻 शासकीय कार्यों में आपका वर्चस्व
✍🏻 अतिरिक्त आय के स्त्रोत बनेंगे
✍🏻 मासिक खर्चों की पुर्ति हेतु विकल्प रहेगा (गूगल से प्राप्त आय से)
✍🏻 देशभर में आपका परिचय क्षेत्र बनेगा…
आदि…

और यदि आप गंभीर है पेशे के प्रति तो ही सम्पर्क करें……
*सम्पर्क-*

Er. Arpan Jain
*CEO – India*

*Company*
+91- 8839243077
+91- 7067455455

*Be a MediaPrenuer*

सोचिए, समझिए, और जल्द ही अपना स्वयं का न्यूज़ पोर्टल शुरु कीजिए| यकीन मानिए इंटरनेट tv और वेब मीडिया का भविष्य सुनहरा है |
यदि न्यूज़ पोर्टल बनाने संबंधी आपके कोई प्रश्न है,कोई शंका-समाधान है तो तुरंत ही नीचे दी हुई वेबसाइट पर क्लिक करें |
यदि कोई विशेष प्रश्न है तो कांटेक्ट में जाकर एक्सपर्ट एडवाइस ले सकते हैं|
मध्यभारत की अग्रणी सॉफ्टवेयर कंपनी सेंस टेक्नोलॉजीस आप सब के लिए न्यूज़ मीडिया संबंधित समाधान लाई है |
यदि आप न्यूज़ पोर्टल बनवाना भी चाहते हैं तो आज ही संपर्क करें और 72 घंटे में अपना न्यूज़ पोर्टल पाए|*

*सम्पर्क-*
+91- 9406653005
+91- 8839243077
+91- 7067455455
http://enewsportals.com

लेखक के बारे में:

asjain arpan jain, avichal मैं अर्पण जैन ‘अविचल’, विगत १२ सालों से लगातार साफ्टवेयर व्यापार के साथ-साथ पत्रकारिता में सक्रिय हूँ| हमारी मातृ संस्थान ‘SANS Technologies’ है, जिसका मुख्य काम वेबसाइट, न्यूज पोर्टल बनाना, मोबाइल एप, डिजिटल ब्रान्डिंग आदि करना हैं| इसके अतिरिक्त वेब पत्रकारिता में चहेता नाम ‘खबर हलचल न्यूज’ का संचालन करते हुए पत्रकारों के लिए भारत की पहली सोशल नेटवर्किंग साइट ‘indianreporters.com’ का संचालन भी हमारे द्वारा ही किया जा रहा है | पत्रकारिता और लेखन से जुड़ा होने के कारण देश के कई अख़बार एवं पत्रिकाएं मेरे लेखों को नियमित छापती रहती है | नियमित लेखन और पत्रकारों के हितार्थ कर्म करना मेरा पसंदीदा काम है |

Be a #Mediapreneur with the help of Enewsportals.com and SANS. This is basically a traditional business having handsome earning and stable future. If you are media person then it’s great opportunity to switch yourself with technology change and start your own news portal. Its power booster for your life.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *